बारिश राहत बनकर आती है… लेकिन रायपुर में बीती रात ये बारिश मुसीबत बनकर टूटी।तेज मूसलधार बारिश ने राजधानी के जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया।रातभर हुई झमाझम बारिश के बाद शहर के कई इलाके तालाब में तब्दील हो गए…सड़कों पर पानी, गलियों में पानी, यहां तक कि कई घरों के अंदर भी पानी घुस गया।लोगों को ऑफिस जाने में दिक्कत, बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल, और गाड़ियाँ बीच रास्ते बंद शहर के सिस्टम पर पानी ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।सवाल ये है कि हर बार बारिश आते ही रायपुर डूब क्यों जाता है?क्या नालों की सफाई सिर्फ कागज़ों तक सीमित है?
हाइलाइट्स:
- रायपुर में रातभर मूसलधार बारिश
- तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
- कई इलाकों में जलभराव, घरों में घुसा पानी
- सड़कें बनी तालाब, ट्रैफिक ठप
- लोगों का काम-धंधा प्रभावित, वाहन चालकों को भारी परेशानी
- नगर निगम की तैयारियों पर उठे सवाल
