छत्तीसगढ़ का पहला पारंपरिक त्यौहार हरेली तिहार इस बार खास अंदाज़ में मनाया जा रहा है।
राजधानी रायपुर से लेकर नवा रायपुर तक और कांग्रेस कार्यालयों से लेकर गांव-गांव तक इस लोकपर्व की धूम है।मुख्यमंत्री निवास में हरेली तिहार का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जहां पारंपरिक खेलों, गीतों और लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।वहीं नवा रायपुर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा कृषि यंत्रों की पूजा कर किसान संस्कृति को नमन करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर भी परंपरा को निभाते हुए कांग्रेस नेता गेड़ी चढ़ते नजर आएंगे।हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की लोक आस्था, कृषि परंपरा और हरियाली के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, और इस बार सरकार से लेकर जनता तक सभी इसे परंपरागत उल्लास से मना रहे हैं।
