छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है…उदयपुर के देवगढ़ धाम शिव मंदिर में डीजे पर नाचने के दौरान नशे में धुत युवकों ने एक युवक को बुरी तरह पीट दिया।बताया जा रहा है कि मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि मंदिर परिसर ही अखाड़ा बन गया।इस पूरी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे डीजे की धुन पर झूमते नशे में चूर युवक एक युवक पर टूट पड़े।घटना के बाद मंदिर में मौजूद लोग भी सहम गए।फिलहाल पुलिस इस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।