रायपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है… छत्तीसगढ़ सरकार में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल की दर्दनाक मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक, ये हादसा आज सुबह नवा रायपुर में हुआ, जब निखिल की बाइक तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई।घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है। हादसे के बाद निखिल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया… लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।हादसे की खबर के बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।