छत्तीसगढ़ की महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज ज़मीन से जुड़कर कुछ ऐसा किया जो आमतौर पर नेता नहीं करते। सूरजपुर में अपने खेत पर पहुंचकर वो खुद रोपा लगाने लगीं। ग्रामीण वेशभूषा में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े खेत में महिला किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती नज़र आईं।महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने न सिर्फ खेत में काम किया बल्कि गांव की महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनीं और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।मंत्री का यह सादगी भरा अंदाज़ अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।