गरियाबंद।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हाथियों का आतंक एक बार फिर लौट आया है। दो दंतैल हाथियों की मौजूदगी ने फिंगेश्वर से लेकर पांडुका क्षेत्र तक दहशत का माहौल बना दिया है। 30 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।एक हाथी को सरकड़ा के जंगल (फिंगेश्वर) में देखा गया है, जबकि दूसरा खदराही गांव (पांडुका क्षेत्र) में घुस गया और वहां आतंक मचाया। ग्रामीणों के अनुसार हाथी ने फसलों को नुकसान पहुंचाया और घरों के आसपास देर रात तक घूमता रहा।झरझरा माता मंदिर वॉटरफॉल इलाके में भी हाथी की मौजूदगी की पुष्टि हुई है, जिसके चलते पर्यटकों और ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।