छत्तीसगढ़ में मॉनसून का रंग गहराता जा रहा है…बीते 24 घंटे में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश ने दस्तक दी है। बस्तर और दुर्ग संभाग में कुछ जगहों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है…राजधानी रायपुर में घने बादल छाए रहे और हल्की रिमझिम जारी रही। मौसम विभाग का कहना है कि कम दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ सकता है…लेकिन 30 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट रहने की अपील की है
POINTS:
- प्रदेशभर में पिछले 24 घंटे में जमकर बारिश
- बस्तर और दुर्ग संभाग में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा
- राजधानी रायपुर में बादल छाए, रिमझिम बारिश जारी
- मौसम विभाग की चेतावनी – 30 जुलाई तक भारी वर्षा की संभावना
- कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ सकता है, लेकिन बारिश का सिलसिला रहेगा जारी