छत्तीसगढ़ में बादलों का कहर जारी है… बीती रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है… और अगले 3 दिन हालात और बिगड़ सकते हैं! मौसम विभाग ने चेतावनी दी है—मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में तेज बारिश और वज्रपात की संभावना है… कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन चुकी है, वहीं नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है… बारिश का जो सिलसिला कल रात शुरू हुआ था… वो आज भी नहीं थमा है। प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, और अगले 72 घंटे और भी भारी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग का अलर्ट साफ है—वज्रपात और तेज बारिश का खतरा है। जलभराव, बाढ़ और आवागमन में बाधा जैसी चुनौतियां सामने खड़ी हैं। सवाल ये है कि—क्या प्रशासन तैयार है? और क्या लोगों तक समय रहते अलर्ट पहुंच रहा है?