छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नरहरा जलप्रपात में लापरवाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है…जहां एडवेंचर के नाम पर दर्जनभर सैलानी रोप झूले पर चढ़े और देखते ही देखते झूला टूट गया…हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन यह वीडियो बताता है कि रोमांच की चाहत कैसे लापरवाही में बदल सकती है… प्रशासन की निगरानी और सुरक्षा उपायों की भी पोल खुल रही है…ध्यान देने वाली बात ये है कि बारिश के मौसम में जलप्रपातों और झरनों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है, लेकिन सुरक्षा इंतजाम अक्सर नाकाफी साबित होते हैं…ऐसे में सवाल उठता है कि स्थानीय प्रशासन कब जागेगा और रोमांच को सुरक्षित कैसे बनाया जाएगा..