छत्तीसगढ़ के दुर्ग से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर..650 करोड़ से अधिक के घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम ने मोक्षित कॉरपोरेशन पर बड़ी कार्रवाई की है..दुर्ग के 3 ठिकानों—मोक्षित के ऑफिस और दो आवासीय परिसरों पर सुबह-सुबह दबिश दी गई…छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मोक्षित कॉरपोरेशन का नाम पहले भी उछल चुका है…करीब 6 महीने पहले इस कंपनी पर EOW और ACB ने भी संयुक्त रेड की थी…अब केंद्रीय एजेंसी की इस बड़ी कार्रवाई से एक बार फिर राज्य के स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा 650 करोड़ का घोटाला सुर्खियों में आ गया है…फिलहाल ED की टीम छानबीन में जुटी है और जल्द ही कुछ बड़े खुलासे होने की संभावना है…