बालोद। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा का बालोद जिले में आगमन हुआ।

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा के आने पर मुस्लिम समाज के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया और उसके लाभ बताए गए।

साथ ही अल्पसंख्यक आयोग की योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा भी की गई, जिसमें अल्पसंख्यक समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई।
बैठक में इस दौरान शहीद खान, आफताब अहमद, अकबर तिगाला, सलीम तिगाला, ताहीर ताज, गोलू तिगाला, अतीक अहमद समेत अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।