आज भाई-बहन के रिश्ते को और गहरा करने वाला पर्व है – रक्षाबंधन।श्रावण शुक्ल पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला ये त्योहार इस बार और भी खास है… क्योंकि शुभ योग में बहनें अपने भाई की कलाई पर बांधेंगी रक्षा सूत्र।9 अगस्त – शनिवार के दिन, पूरा देश इस बंधन का उत्सव मना रहा है। इस बार न भद्रा का डर है, न पंचक का साया… हां, राहु काल ज़रूर सावधान रहने की चेतावनी दे रहा है।सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा राखी बांधने का शुभ मुहूर्त… यानी पूरे 7 घंटे 37 मिनट तक भाई-बहन का ये प्यार का रिश्ता और मजबूत किया जा सकेगा।
लेकिन… सुबह 9 बजकर 7 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट के बीच का समय राहु काल में आएगा – ज्योतिषाचार्य मानते हैं कि इस दौरान राखी बांधने से बचना चाहिए।

Points

  • रक्षाबंधन आज, 9 अगस्त शनिवार को
  • सुबह 5:47 से दोपहर 1:24 तक शुभ मुहूर्त
  • 9:07 से 10:47 तक राहु काल
  • भद्रा और पंचक का प्रभाव नहीं
  • सावन पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त 2:12 PM से 9 अगस्त 1:24 PM तक

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.