छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से थमे मानसून की गतिविधियां अब फिर से सक्रिय होने वाली हैं। राज्य में पिछले 3-4 दिनों से बारिश नहीं होने के चलते उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मंगलवार को दोपहर में हल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन वह भी गर्मी से राहत नहीं दिला सकी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अब मानसून पर लगा ब्रेक हटने वाला है और एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
उत्तर छत्तीसगढ़ में आज आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही रायपुर समेत पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इससे न सिर्फ लोगों को उमस से राहत मिलेगी, बल्कि किसानों को भी फसल के लिहाज से बड़ा फायदा होगा।
मौसम विभाग ने बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, आने वाले 5 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की गतिविधियां बनी रहने की संभावना भी जताई गई है।
राजधानी रायपुर का तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।