बिलासपुर।एनएच 130 पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तीन भारी वाहन आपस में भिड़ गए। यह हादसा कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी चौक के पास हुआ। तीनों गाड़ियां रतनपुर की ओर से आ रही थीं।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग घंटों फंसे रहे। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।घटना की सूचना मिलने पर कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारु रूप से चालू करवाया गया।