मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने अधिकारियों की बैठक लेकर सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना केन्द्र शासन की प्राथमिकता वाली योजना है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लक्ष्य समय-सीमा में पूर्ण न होने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत सीईओ ने गोड़खाम्ही, मनोहरपुर, फास्टरपुर एवं टेमरी क्षेत्र में सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं इंस्टालेशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जेई अमन मेहर और जेई उपेन्द्र कश्यप को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि जिले में योजना अंतर्गत अब तक कुल 13 हजार 496 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि 770 वेंडर सेलेक्शन, 87 स्टालेशन, 69 इंस्पेक्शन एवं मात्र 59 सब्सिडी की प्रगति हुई है। जिला पंचायत सीईओ ने उक्त प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी जेई एवं एई को प्रतिदिन कॉल सेंटर के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने तथा वेंडर सेलेक्शन को निश्चित स्थानों के लिए चिन्हांकित कर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने इंस्टालेशन के लिए एक सप्ताह में प्रति अधिकारी 15-15 का लक्ष्य निर्धारित किया। सीईओ ने निर्देशित किया कि सभी जनपद पंचायत सीईओ 31 जनवरी 2026 तक 1000-1000 इंस्टालेशन पूरे करें। वहीं मुंगेली और लोरमी नगर पालिका क्षेत्रों में 300-300 तथा पथरिया, सरगांव, जरहागांव एवं बरेला नगर पंचायतों में 200-200 इंस्टालेशन का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने एलडीएम मुंगेली को सभी बैंकों से समन्वय कर ऋण प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं सीएसपीडीसीएल मुंगेली को निर्देशित किया गया कि जिन वेंडरों द्वारा चयन के एक माह बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया जा रहा है, उन्हें चिन्हांकित कर डी-रजिस्टर करने की कार्रवाई की जाए। बैठक में जनपद पंचायतों के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ, लीड बैंक मैनेजर और विद्युत विभाग के जेई और एई मौजूद रहे।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.