
लोरमी, कुणाल सिंह ठाकुर। जन सेवा है संकल्प का नारा लिए हुए आनंद सागर सेवा प्रवाह पंजीकृत संस्थान के सदस्यों के द्वारा आज गोड़ खाम्ही लोरमी में कपड़े वितरण का कार्य संपन्न किया गया ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों को लगभग 500 कपड़े वितरित किए गए पैट शर्ट साड़ी कुर्ता स्वेटर साल बच्चों के कपड़े पाकार महिलाओं बच्चों पुरुषों के चेहरे खिल उठे सभी खुश होकर वस्त्र स्वीकार कर आनंद सागर सेवा प्रवाह समिति को धन्यवाद दिया संस्था की संस्थापिका अध्यक्ष डॉक्टर सुषमा पंडया केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत शिक्षिका हैं जिनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है आनंद सागर सेवा प्रवाह समिति के संस्थापिका अध्यक्ष डॉक्टर सुषमा पंडया ज्योत्सना मिश्रा कार्यकारी सचिव,

पंडित बाबूलाल पंडया जी कोषाध्यक्ष रश्मि श्रीवास जी प्रचार मंत्री निहारिका श्रीवास कार्यकारिणी सदस्य शशिकांत मिश्रा कार्यकारी सदस्य डॉ राजीव श्रीवास सर्वसेन श्रीवास समाज मंडल अध्यक्ष मुंगेली गणेश जायसवाल जी भाजपा नेता संजय श्रीवास जी कार्यकारी सदस्य विनोद श्रीवास जी शमशाद बेगम उपस्थित रहें।
