
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के जीवन में आर्थिक राहत और स्वच्छ ऊर्जा का नया सवेरा लेकर आ रही है। योजना के माध्यम से लोग न केवल बिजली बचत कर रहे हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुंगेली एंड्रूज वार्ड निवासी संतोष कुमार घोसले ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 04 किलोवाट का रूफटॉप सोलर प्लांट अपने घर पर स्थापित कराया है।
सोलर प्लांट लगने के बाद उनके घर का बिजली बिल शून्य हो गया है, जिससे उन्हें प्रतिमाह होने वाले बिजली खर्च से पूरी तरह राहत मिली है। घोसले ने बताया कि पहले उनके घर का बिजली बिल अधिक आता था, जिससे घरेलू बजट पर अतिरिक्त बोझ पड़ता था। योजना के अंतर्गत सोलर प्लांट लगवाने के बाद अब वे निश्चिंत होकर बिजली का उपयोग कर पा रहे हैं। उन्होंने इस योजना को आम नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।केन्द्र और राज्य की सब्सिडी से सोलर सिस्टम लगवाना हुआ आसान
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा 30 हजार रुपये से 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिससे सोलर सिस्टम लगवाना आसान हो गया है। योजना के अंतर्गत 01 किलोवाट पर 45 हजार रुपये, 02 किलोवाट पर 90 हजार रुपये तथा 03 किलोवाट पर 01 लाख 08 हजार रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान है।
सोलर प्लांट को नेट मीटरिंग प्रणाली से जोड़ा जाता है, जिससे अतिरिक्त उत्पादित बिजली ग्रिड में भेजी जा सकती है और उपभोक्ता को उसका आर्थिक लाभ प्राप्त होता है। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से न केवल बिजली बिल में बचत हो रही है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिल रहा है। यह योजना ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हो रही है।
