
गौरेला पेंड्रा मरवाही, कुणाल सिंह ठाकुर। समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से धान के भंडारण, परिवहन आदि पर जांच दलों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा निरीक्षण के दौरान रूपनडांड तरई गांव स्थित सरोधन सिंह के दुकान में 391 बोरी लगभग 156 क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाए जाने पर कार्रवाई की गई। जांच में संतोषप्रद दस्तावेज के अभाव तथा अवैध भंडारण के कारण दुकान को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेंड्रारोड विक्रांत कुमार अंचल की उपस्थिति में सील कर ग्राम कोटवार रेवालाल की सुपुर्दगी में सुरक्षार्थ दिया गया है।
