
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत सभी पात्र नागरिकों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन करने की अपील की गई है। इसके तहत फॉर्म–6 एवं घोषणा पत्र (Annexure-IV) भरकर पात्र नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।निर्देशों के अनुसार, 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके भारतीय नागरिक, जो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सामान्य निवासी हों तथा किसी अन्य स्थान की मतदाता सूची में पंजीकृत न हों, वे मतदाता पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वे युवा मतदाता जो 1 अप्रैल, 1 जुलाई अथवा 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे, वे भी अग्रिम रूप से फॉर्म–6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।*ऑनलाइन आवेदन की सुविधा:*मतदाता ECINET App डाउनलोड कर अथवा Voters Portal (www.voters.eci.gov.inwww.voters.eci.gov.in) पर जाकर मोबाइल नंबर एवं ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पोर्टल पर New Voter Registration टैब के माध्यम से फॉर्म–6 एवं घोषणा पत्र भरने की सुविधा उपलब्ध है। मतदाताओं के लिए ऑफलाइन आवेदन की भी व्यवस्था है। ऑफलाइन आवेदन के लिए फॉर्म–6 एवं घोषणा पत्र संबंधित बीएलओ (BLO) से प्राप्त कर भरकर उनके पास जमा किया जा सकता है। इच्छुक नागरिक वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।निर्वाचन आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए समय रहते अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं। किसी भी प्रकार की सहायता अथवा जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
