
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। हीरालाल वार्ड के पार्षद निमेश देवांगन ने आज दाउपारा स्थित साहू भवन में जनप्रतिनिधियों एवं वार्डवासियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 129वीं कड़ी का सामूहिक श्रवण किया। कार्यक्रम के दौरान जनभागीदारी और राष्ट्र निर्माण के विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर रमेश बुनकर, वार्ड अध्यक्ष दिनेश बुनकर, डॉ. हीरालाल साहू, विजय यादव, मनोज जांगड़े, रज्जू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम के उपरांत पार्षद नितेश देवांगन ने कहा कि ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाने, देश में निर्मित उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने तथा बिना चिकित्सकीय परामर्श के एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से बचने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर राष्ट्र को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री निरंतर जनभागीदारी, नवाचार, आत्मनिर्भरता, स्वास्थ्य जागरूकता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को सशक्त करते आ रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में वर्ष 2025 को भारत के लिए उपलब्धियों से भरा गौरवशाली वर्ष बताया। उन्होंने देश की सुरक्षा, खेल, विज्ञान एवं अंतरिक्ष अनुसंधान, पर्यावरण संरक्षण तथा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में हुई ऐतिहासिक सफलताओं का उल्लेख किया। साथ ही खिलाड़ियों और पैरा-एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन, युवाओं के नवाचारों और ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ जैसे मंचों की सकारात्मक भूमिका को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों ने ‘मन की बात’ को राष्ट्र को जोड़ने वाला सशक्त माध्यम बताते हुए प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
