मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। हिन्दू सम्मेलन 2028 के अंतर्गत जरहागांव मंडल में आयोजित एक दिवसीय हिन्दू सम्मेलन मानस मंच, गांधी मैदान, जरहागांव में शांतिपूर्ण एवं भव्य रूप से संपन्न हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और महिलाओं की सहभागिता देखने को मिली।कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश्वर साहू जी ने की। सम्मेलन के मुख्य अतिथि गौकरण हिंडोले ने अपने संबोधन में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे विषयों पर समाज को जागरूक रहने का आह्वान किया।महिला वक्ता आरती उड़सेना ने महिला सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार रखते हुए महिलाओं की सामाजिक, शैक्षणिक और आत्मनिर्भर भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संगठित और जागरूक महिलाएं समाज की मजबूत नींव होती हैं।सम्मेलन के मुख्य वक्ता विश्वनाथ बोगी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रांत सामाजिक समरसता संयोजक, ने सामाजिक समरसता एवं कई विषय पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने समाज में आपसी सद्भाव, समन्वय और सकारात्मक परिवर्तन की आवश्यकता पर जोर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके पश्चात भजन, हनुमान चालीसा, हरिकीर्तन, डांडिया, राउत नाचा, सुवा नृत्य, पंथी नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। अंत में भारत माता की आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्मेलन का समापन किया गया।आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक एकता और वैचारिक जागरूकता को बढ़ावा देना रहा, जिसमें वे सफल रहे। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.