
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। कोटपा एक्ट 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत तम्बाकू मुक्त मुंगेली की दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के मार्गदर्शन में प्रवर्तन दल ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा जरहागांव क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान कोटपा एक्ट की धारा 4 एवं 6 के अंतर्गत कुल 25 दुकानों की जांच की गई। जांच में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 14 दुकानों को चेतावनी देकर छोड़ा गया, जबकि शेष 11 दुकानों पर 1100 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की औषधि निरीक्षक किरण सिंह, जिला अस्पताल मुंगेली के साइकोलॉजिस्ट ओम साहू तथा पुलिस थाना जरहागांव के आरक्षक सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।
