
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। देवांगन समाज मुंगेली के तत्वाधान में विनायक गणेश उत्सव समिति एवं द लायन ग्रुप के माध्यम से 04 जनवरी रविवार की शाम माता परमेश्वरी के भव्य आगमन कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ किया जा रहा है। माता के आगमन को लेकर पूरे नगर में धार्मिक वातावरण बना हुआ है तथा देवांगन समाज सहित सर्व समाज के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
देवांगन समाज के पदाधिकारी ने बताया कि माता परमेश्वरी के भव्य आगमन हेतु विशेष तैयारियां की गई हैं। माता के स्वागत के लिए आकर्षक डीजे, भव्य गंगा आरती, मनमोहक आतिशबाजी, एलईडी वॉल के माध्यम से भव्य स्टेज शो की व्यवस्था की गई है। माता के आगमन के साथ ही पूरा परिसर भक्ति गीतों और जयकारों से गूंज उठेगा।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में तशु देवांगन, सूरज देवांगन (बाउंसर), अमन देवांगन, संजय देवांगन, दुर्गेश देवांगन, सोम देवांगन, मिथिलेश देवांगन, राकेश देवांगन सहित उनकी पूरी टीम दिन-रात जुटकर तैयारी में लगी हुई है। आयोजन स्थल को आकर्षक विद्युत सज्जा, पुष्प सजावट और धार्मिक प्रतीकों से सजाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभूति प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर देवांगन समाज मुंगेली के अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता) ने सोशल मीडिया एवं व्यक्तिगत माध्यमों से समाज के सभी लोगों सहित सर्व समाज के नागरिकों को माता परमेश्वरी के दर्शन हेतु आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि माता परमेश्वरी केवल देवांगन समाज की ही नहीं, बल्कि सभी समाजों की आराध्य देवी हैं। माता के प्रति लोगों की अटूट आस्था और विश्वास है, और जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से माता के दरबार में आता है, उसकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं।उन्होंने आगे बताया कि माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन 05 जनवरी से 11 जनवरी तक सात दिवसीय रूप में भव्यता के साथ किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन पूजा-अर्चना, आरती, भजन-कीर्तन, धार्मिक अनुष्ठान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव में प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचेंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।महोत्सव के दौरान माता की प्रतिष्ठा, विशेष श्रृंगार, महाआरती एवं प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समाज के लोगों को तैनाती की गई है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
नगरवासियों का कहना है कि माता परमेश्वरी महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक समरसता को भी मजबूत करता है। माता के भव्य आगमन के साथ ही पूरा मुंगेली नगर भक्तिमय वातावरण में डूब गया है।
