
मोहला-मानपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। अम्बागढ़ चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवारदल्ली गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पारिवारिक विवाद के दौरान एक पिता ने अपने ही 22 वर्षीय बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुंवारदल्ली निवासी आरोपी पिता संत कुमार अपनी पत्नी के साथ गांव के पास स्थित जंगल किनारे एक ईंट भट्ठे में काम करता था। बीती रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया।

विवाद की सूचना पत्नी ने अपने बेटे शेखर को दी।सूचना मिलते ही शेखर मौके पर पहुंचा और अपने पिता को समझाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान गुस्से में आकर आरोपी पिता ने पास रखी बंदूक से शेखर के सीने पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। मामले की गहन जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
