
रायपुर, बस्तर, कुणाल सिंह ठाकुर। बस्तर रेंज के बीजापुर और सुकमा जिलों में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। इस कार्रवाई में कुल 14 नक्सलियों को ढेर किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस ऑपरेशन को निर्णायक बताते हुए कहा है कि अब छत्तीसगढ़ में हिंसा की कोई जगह नहीं है शांति ही एकमात्र विकल्प है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सुरक्षा बलों की मजबूत रणनीति और लगातार कार्रवाई के कारण नक्सली कमजोर हो रहा है।
बस्तर अब डर और हिंसा से बाहर निकलकर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और निवेश के नए अवसर यहां बन रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व, सुरक्षा बलों की बहादुरी और बस्तर की जनता के सहयोग को दिया।

उन्होंने ऑपरेशन में शामिल सभी जवानों की सराहना की और उनके साहस को नमन किया।मुख्यमंत्री साय ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग अब भी हथियार उठाए हुए हैं वे आत्मसमर्पण करें और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ लेकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अंतिम दौर में है और बस्तर में स्थायी शांति तय है।
इस घटना को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि बीजापुर और सुकमा जिलों में चल रहे ऑपरेशन के दौरान 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। नक्सल विरोधी अभियान अभी भी जारी है और सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रहे हैं।
