
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा असामाजिक तत्वो एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालो के विरूद्व ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान चलायी जाकर जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबडा, अति.पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मागदर्शन मे थाना सरगांव/फास्टरपुर/जरहागांव एवं सायबर सेल के द्वारा संयुक्त रूप से नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अधिक मात्रा मे शराब ब्रिकी हेतू परिवहन करने पर 03 प्रकरण मे 05 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
सरगांव। दिनॉक 07.01.2026 को मुखबीर सूचना पर सरगांव खपरी रोड मे अधिक मात्रा मे शराब परिवहन करते आरोपी 1.भुनेश्वर यादव पिता देवनाथ उम्र 27 वर्ष 2.हेमंत कुमार साहू पिता अर्जुन उम्र 34 वर्ष निवासी मोहभठ्ठा, थाना सरगांव, जिला मुंगेली छ.ग. को घेराबंदी कर पकड़े जिनके कब्जे से एक ब्लु कलर के बैग के अंदर रखे 45 पाव देशी प्लेन शराब एवं 20 पाव देशी मसाला शराब (11.700 बल्क लीटर) कीमती 5600 रूपये व परिवहनरत मोटरसायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 28 एल 6327 कीमती 20000 रूपये को जप्त किया गया।

थाना फास्टरपुर-सेतगंगा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिंघनपुरी खार बेलसरी रोड मे अधिक मात्रा मे शराब परिवहन करते आरोपी विभीषण उर्फ बाली देवांगन पिता दल्लु उम्र 30 वर्ष निवासी कोसमतरा, थाना फास्टरपुर-सेतगंगा, जिला मुंगेली छ.ग. को घेराबंदी कर पकड़े जिनके कब्जे से एक काला रंग के बैग मे रखे 38 पाव देशी प्लेन शराब (6.840 बल्क लीटर) कीमती 3040 रूपये व परिवहनरत मोटरसायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 ईई 6247 कीमती 10000 रूपये को जप्त किया गया।

इसी प्रकार थाना जरहागांवक्षेत्रान्तर्गत ग्राम फरहदा मे अधिक मात्रा मे शराब परिवहन करते आरोपी 1. देवचरण साहू पिता लुलुराम साहू उम्र 30 वर्ष, 2. गौतम श्रीवास पिता तातूराम श्रीवास उम्र 43 वर्ष दोनो निवासी ग्राम फरहदा थाना जरहागांव, जिला मुंगेली छ.ग. को घेराबंदी कर पकड़े जिनके कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी मे रखे 70 पाव देशी प्लेन शराब (12.600 बल्क लीटर) कीमती 5600 रूपये व परिवहनरत मोटरसायकल प्लेटिना क्रमांक सीजी 28 पी-6476 कीमती 40,000 रूपये को जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में साइबर सेल एवं थानों के पुलिस टीम की सराहनीय योगदान रहा।
