
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (UPHC) के तत्वावधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आमजन को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार का लाभ उठाया। शिविर में जिला अस्पताल मुंगेली से विशेष रूप से पधारे एम.डी. मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सिदार ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। उनके साथ UPHC के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षा राय के मार्गदर्शन एवं देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकीय टीम ने पूरे समर्पण और संवेदनशीलता के साथ मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां प्रदान कीं। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर (BP), शुगर (मधुमेह), रक्त जांच सहित विभिन्न आवश्यक परीक्षण किए गए। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों की विशेष जांच की गई, ताकि उन्हें समय रहते आवश्यक चिकित्सकीय सलाह और उपचार मिल सके।
शिविर में खांसी, सर्दी, बुखार सहित मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की भी जांच की गई। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को रोगों से बचाव, दवाइयों के सही उपयोग, संतुलित आहार एवं नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ. सिदार ने उपस्थित मरीजों को जीवनशैली में सुधार, नियमित व्यायाम, समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण तथा किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करने की सलाह दी। वहीं डॉ. हर्षा राय ने बताया कि UPHC द्वारा आगे भी इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। शिविर में आए नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग को बड़ा लाभ मिलता है। लोगों ने समय पर जांच और विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता के लिए UPHC प्रशासन एवं चिकित्सकीय टीम का आभार व्यक्त किया। यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आमजन के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं रोगों की प्रारंभिक पहचान की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।
