
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर में 29 से 31 जनवरी तक राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेला में तकनीकी और गैर तकनीकी 15 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। जिले के इच्छुक युवा 30 जनवरी को समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों एवं अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केन्द्र जमकोर में सम्पर्क कर सकते हैं।
