
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। मुंगेली जिले के थाना पथरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गंगद्वारी में हुए सनसनीखेज अंधे हत्याकांड का मुंगेली पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी को ही पुलिस ने आरोपी पाया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने मामले की बारीकी से जांच करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझाई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला रूजेश्वरी राजपूत अपने पति आजूराम राजपूत (51 वर्ष) से लंबे समय से घरेलू विवाद और प्रताड़ना से परेशान में थी। इसी रंजिश के चलते 23–24 जनवरी की दरमियानी रात जब पति गहरी नींद में सो रहा था तब आरोपी पत्नी ने लोहे की कुल्हाड़ी से सिर, चेहरे, गले, सीने और पेट पर ताबड़तोड़ हमला कर उसका बेरहमी से हत्या कर दी।
वारदात के बाद आरोपी महिला ने खुद को निर्दोष दिखाने के लिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर हत्या किए जाने की मनगढ़ंत कहानी रची और थाना पथरिया में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर विशेष जांच टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में जब आरोपी महिला से सख्ती से पूछताछ की गई, तो वह टूट गई और अपना अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी (टंगिया) और खून से सनी साड़ी को गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया। थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 18/26 धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर 24 जनवरी 2026 की रात आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 25 जनवरी 2026 को उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस अंधे हत्याकांड के खुलासे में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा (सायबर सेल प्रभारी), उप निरीक्षक गिरजाशंकर यादव (थाना प्रभारी पथरिया) सहित थाना पथरिया एवं पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
