
रायपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी रायपुर में लंबे समय से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर और सूदखोरी के मामलों में कुख्यात रोहित तोमर आखिरकार पुलिस के सामने पेश हुआ है। सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर अस्थायी रोक मिलने के बाद रोहित तोमर आज पूछताछ के लिए स्वयं पुरानी बस्ती थाना पहुंचा, जहां उससे लगातार पूछताछ जारी है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रोहित तोमर के खिलाफ रायपुर के विभिन्न थानों में 16 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें चाकूबाजी, मारपीट, हत्या का प्रयास, धमकी, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। ये सभी मामले तेलीबांधा, पुरानी बस्ती सहित राजधानी के अन्य थानों में दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि बीते वर्ष 8 नवंबर को पुलिस ने रोहित के बड़े भाई रूबी उर्फ वीरेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया था, लेकिन इसके बावजूद रोहित तोमर लंबे समय तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा। पुलिस द्वारा लगातार दबिश के बावजूद उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
इसी बीच रोहित तोमर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी पर अस्थायी रोक लगाई और साथ ही पुलिस जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में ही रोहित तोमर आज पुरानी बस्ती थाना पहुंचा और पुलिस अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए।
फिलहाल पुलिस रोहित तोमर से जुड़े सभी मामलों की जानकारी जुटा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और कानूनी प्रक्रिया के तहत की जाएगी।

