
रायपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। रायपुर रेलवे स्टेशन से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। ट्रेन का इंतजार कर रहे एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।पीड़ित युवक की पहचान नहरपारा निवासी गजालुद्दीन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गजालुद्दीन नागपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ा था। इसी दौरान कुछ युवक उसके पास पहुंचे और किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया। बदमाशों ने गजालुद्दीन के साथ मारपीट की और अचानक चाकू निकालकर उसके सिर पर हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी उसके पास मौजूद करीब 8 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।घायल अवस्था में गजालुद्दीन प्लेटफॉर्म पर ही गिर पड़ा। सूचना मिलने पर उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।हैरानी की बात यह है कि घटना के बावजूद जीआरपी पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस की निष्क्रियता से यात्रियों में नाराजगी है और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर डर का माहौल बना हुआ है।
