
बेमेतरा, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ राज्य की आंतरिक सुरक्षा में कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवान के परिवारजनों का गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) राजेश कुमार झा, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, एसडीओपी बेमेतरा भूषण एक्का, डीएसपी कौशिल्या साहू, डीएसपी शशीकला उईके के मार्गदर्शन में 26 जनवरी 2026 को 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद परिवारजनों का सम्मान बेमेतरा पुलिस द्वारा पुलिस चौकी कंडरका, थाना बेरला के ग्राम कोहड़िया में शहीद आरक्षक मुकेश वर्मा के सम्मान हेतु ग्राम कोहडिया में शासकीय प्राथमिक/ पूर्व माध्यमिक शाला में उनके पिता जी श्री पुनाराम वर्मा व ग्राम कोहडिया सरपंच, उप सरपंच, पंच, सचिव, ग्राम कोटवार, स्कुल के अध्यापकगण एवं ग्रामवासियों के साथ मिलकर शहीद के परिवार के सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर सम्मानित किया गया। साथ ही वीर शहीद आरक्षक मुकेश वर्मा के प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर चौकी कंडरका से प्रधान आरक्षक दिनेश मंडावी, आरक्षक हेमंत साहू, मुरली मनोहर सोनी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
