
जांजगीर चांपा, कुणाल सिंह ठाकुर। थाना नवागढ़ ग्राम पीपरा में हुई युवती की हत्या का मामला सुलझा.. प्रेमी ने ही की थी कीचड में मुँह दबाकर हत्या.. कोरिया जिले के पटना थाना से आरोपी को पुलिस ने पकड़ा21 वर्षीय युवती की अर्धनग्न शव मिलने से फैली सनसनी,युवती की शव कीचड़ से मिली लतफ़त ,बीच खेत में शव मिलने की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवागढ़ पुलिस और फॉरेंसिक टीम, परिजन को आशंका दुष्कर्म कर की गई हत्या। सुबह 4 बजे घर से निकलते हुए दिखाई दी थी युवती शव की पहचान पूजा महंत पिता विशंभर दास उम्र 21 ग्राम पीपरा नवागढ़ के रूप में हुई।
