
महासमुंद, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। राज्य की सीमाओं से लेकर अंदरूनी इलाकों तक लगातार जांच और कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 01 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गांजा तस्करी के 24 मामलों का खुलासा किया गया है।इन मामलों में 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कुल 10.50 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया गया है।इसके अलावा पुलिस ने 6 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति और लगभग 5 करोड़ रुपये के वाहन (ट्रक, कार और बाइक) को भी सीज किया है।
इन 24 मामलों में एक बड़ा खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने गांजा परिवहन के मुख्य सरगना आकाश जाधव को गिरफ्तार किया।आकाश जाधव एक मशहूर यूट्यूबर है, जो सोशल मीडिया पर सांप पकड़ने के वीडियो बनाकर लोकप्रिय था। पुलिस जांच में सामने आया कि वह इस आड़ में गांजा तस्करी के नेटवर्क को भी संचालित कर रहा था।इस मामले में गांजा बेचने वाले, मंगाने वाले और परिवहन करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य मामलों की जांच जारी है।
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से छत्तीसगढ़ में अवैध गांजा तस्करी के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए पुलिस पूरे प्रदेश में लगातार कार्रवाई कर रही है।राजधानी रायपुर में भी गांजा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में पुलिस ने राजधानी के बड़े गांजा कारोबारी रवि साहू को गिरफ्तार किया था, जिसे अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है।पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।
