
बिलासपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आयोजित समारोह में प्रदेश के व्यापार जगत की दो दिग्गज हस्तियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स रायपुर एवं बी.एन.आई. (BNI) बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में चैंबर के वरिष्ठ सदस्य नारूमल आर. तानी एवं प्रेमचंद जी लुनिया को ‘छत्तीसगढ़ व्यापार रत्न’ अलंकरण से नवाजा गया।
व्यापार और समाज में योगदान का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बताया कि यह सम्मान केवल व्यापारिक सफलता का नहीं, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भागीदारी निभाने का प्रतीक है। नारूमल तानी और प्रेमचंद लुनिया ने दशकों से व्यापारिक हितों की रक्षा और उद्योग जगत में नैतिकता के उच्च मानदंड स्थापित किए हैं।
इस सम्मान समारोह में बिलासपुर और रायपुर के चैंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ पदाधिकारी, बी.एन.आई. के सदस्य और बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यापारी उपस्थित थे। सम्मानित होने के पश्चात दोनों वरिष्ठ सदस्यों ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में व्यापारिक जगत की सेवा के लिए और अधिक प्रेरित करेगा।
इस उपलब्धि पर प्रदेश भर के व्यापारी संगठनों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
यह जानकारी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के मीडिया प्रभारी प्रितेश अज्जू आर्य ने दी।
