नई दिल्ली/रायपुर। डेस्क। भारत की तरक्की पर पश्चिमी देशों को मिर्ची लगना कोई नई बात नहीं है। अब ताजा मामला भारत की तरक्की से स्पेन को मिर्ची लगने का है। दरअसल स्पैनिश अखबार, ला वैनगार्डिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था की तरक्की पर एक रिपोर्ट बनाई जिसमें उसने एक सपेरे के कैरिकेचर का प्रयोग किया है।

इस न्यूज पेपर ने 9 अक्टूबर को अपने पहले पन्ने पर ‘नस्लवादी स्टीरियोटाइप’ तस्वीर छापी है। पेपर ने हेडलाइन में लिखा , ‘भारतीय अर्थव्यवस्था का समय’ खबर में भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में विस्तार से लिखा है कि कैसे यह मजबूती से आगे बढ़ रही है। अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है।