उधमपुर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उधमपुर पुलिस ने कश्मीर घाटी से आ रहे एक ट्रक की जांच पड़ताल के दौरान 21 किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस का कहना है कि यह ट्रक चेनानी के जीरो पॉइंट से आ रहा था। उधमपुर के एसएसपी (SSP) विनोद कुमार ने जानकारी दी है कि माल (हेरोइन) के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही वाहन को जब्त कर लिया गया है। हेरोइन की कीमत 80 करोड़ रुपये आंकी गई है।
