नई दिल्ली/रायपुर। नेशनल हेराल्‍ड मामले में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए तीन सप्‍ताह का वक्‍त मांगा है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि सोनिया कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गई थीं और उनकी जांच रिपोर्ट अब तक निगेटिव नहीं आई है। बता दें प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नेशनल हेराल्‍ड मामले में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और उनके बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को समन भेजा था। गौरतलब है कि कोविड पॉजिटिव होने के बाद सोनिया इस समय आइसोलेशन में हैं, उन्‍हें मंगलवार को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना था, लेकिन उन्‍होंने कोविड के मद्देनजर अतिरिक्‍त समय मांगा है। कांग्रेस प्रमुख का कहना है कि डॉक्‍टर की ओर से मंजूरी मिलने के बाद ही वे बाहर निकल सकती हैं। कथित धनशोधन (मनी लांड्रिंग) के इसी मामले में ईडी की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने इससे पहले राहुल को दो जून को पेश होने को कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध किया था। राहुल ने बताया था कि वह देश से बाहर हैं। राहुल गांधी पिछले सप्‍ताह ही स्‍वदेश लौटे हैं।

क्‍या है नेशनल हेराल्‍ड मामला
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने साल 1938 में एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड (Associate Journal Limited) नाम से एक कंपनी बनाई थी, जो नेशनल हेराल्ड (National Herald) नाम से एक अखबार प्रकाशित करती थी। ये कंपनी अखबार प्रकाशित करती थी, इसलिए इसे कई शहरों में सस्ते दामों पर सरकारों से जमीनें मिली थीं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप है कि इन्होंने यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी बनाई, जिसका मकसद कारोबार करना नहीं था, बल्कि वो इस कंपनी के जरिए एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को खरीदकर उसकी 2 हज़ार करोड़ रुपये की संपत्ति को अपने नाम पर करना चाहते थे। साल 2011 में ऐसा ही हुआ। उस समय सोनिया और राहुल की कंपनी यंग इंडिया लिमिटेड ने एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को टेकओवर कर लिया।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.