मंदसौर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक दर्दनाथ हादसा हो गया। यहां टिफिन बाक्स उल्टा रखकर उसमें बम-पटाखे फोड़ने पर स्टील के टुकड़े शरीर में धंसने से 19 साल की लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है, घटना करजू गांव का है। हादसे के बाद लड़की को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद लड़की का परिवार गमगीन है। भाऊगढ़ थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि यह घटना बुधवार को करजू गांव की है, जब लड़की अपने घर के बाहर पटाखे फोड़ रही थी। राठौर के अनुसार उसने सुतली बम पर उल्टा टिफिन बॉक्स रखकर उसे फोड़ दिया, जिसके बाद बॉक्स के टुकड़े होकर उसके पेट सहित शरीर में घुस गए। उन्होंने बताया कि लड़की को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छत्तीसगढ़ में भी ऐसी ही घटना में गई नाबालिग की जान :
ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से सामने आया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक नाबालिग लड़के ने ऊन बम फोड़ने के लिए उसे स्टील के गिलास में डाल दिया और बगल में ईंटें रख दी। जब बम फूटा तो गिलास के टुकड़े नाबालिग के सीने में धंस गए। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
दोस्त अस्पताल लेकर भागा, लेकिन नहीं बची जान :
लड़के की उम्र 16 साल थी जो बैकुंठपुर इलाके में अपने एक रिश्तेदार के साथ रहता था। बच्चे ने 10वीं तक पढ़ाई की थी, बताया जा रहा है कि जब ये घटना हुई तो लड़के का दोस्त भी उसके साथ था। जब वह नीचे गिरा तो उसका दोस्त उसे तुरंत अस्पताल लेकर भागा, लेकिन तब तब नाबालिग का काफी खून बह चुका था। बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, नाबालिग के शरीर के अंदर स्टील के टुकड़े मिले हैं। बाद में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।