मुंबई/रायपुर। डेस्क। 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस की जमानत याचिका पर गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) और जैकलीन फर्नांडीस का पक्ष सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले में कल फैसला आ सकता है। बहस के दौरान ईडी की ओर से जैकलीन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है। कोर्ट में ईडी ने दावा किया कि जैकलीन ने देश से भागने की कोशिश की है।