रांची/रायपुर। डेस्क। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में हिंदूवादी नेता कमल देवगिरी की बम मारकर सरेआम हत्या के बाद दो समुदाय के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। हिंदूवादी नेता की हत्या के बाद देर रात शव रखकर विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी भी हुई। इसके बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि गिरिराज सेना नाम से हिंदूवादी संगठन चलाने वाले कमल देवगिरी की तीन अपराधियों ने बम मार कर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल होने वाले थे। दरअसल, आपराधिक घटनाओं की वजह से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। ऐसा लगता है जैसे अपराधियों में कानून और पुलिस का डर बिल्कुल समाप्त हो गया है। अपराधी लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हर दिन आम से लेकर खास की हत्या हो रही है। हालांकि कुछ मामलों में गिरफ्तारी हो रही है लेकिन फिर भी अपराधिक मामलों में वृद्धि देखने को मिली है।

तनाव के बाद धारा 144 लागू :
वहीं राज्य के पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में गिरिराज सेना नाम के संगठन चलाने वाले हिंदूवादी नेता कमल देवगिरी (30) की सरेआम बाइक सवार अपराधियों ने बम मार कर हत्या कर दी। हिंदूवादी नेता की सरेआम हत्या के बाद से पूरे चक्रधरपुर में बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया गया है।

बम मार कर हत्या :
बताया जा रहा है कि चक्रधरपुर के युवाओं के बीच गिरिराज सेना के प्रमुख कमल देवगिरी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही थी। उनके समर्थकों ने बताया कि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल होने वाले थे। वहीं कमल की शनिवार की शाम चक्रधरपुर के भारत भवन स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन के पास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बोतल बम मार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने कमलदेव को तत्काल रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दो समुदाय के बीच बढ़ा तनाव :
कमलदेव गिरी की हत्या के बाद हजारों की संख्या में आक्रोशित लोग रेलवे अस्पताल के बाहर जमा हो गए। इस दौरान भीड़ ने कमल देवगिरी के शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी, जिससे दो समुदाय के बीच तनाव बढ़ गया। इसको देखते हुए पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई। वही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती भी कर दी गई है।

सिर पर पेट्रोल बम से हमला :
हिंदूवादी नेता की सरेआम हत्या के बाद एक समुदाय विशेष के लोगों में काफी दहशत देखा गया। चक्रधरपुर की लगभग सभी दुकानें बंद हो गईं। कमल देवगिरी के समर्थकों ने बताया कि शनिवार की देर शाम वह अपने साथी शंकर सिंह के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे। इसी बीच भारत भवन स्कूल के पास वह रुके थे, जहां पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने पीछे से उनके सिर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। लगातार कई बम से हमले किए जाने के कारण उनकी मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस :
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ को बुलाया गया है।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.