रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। सभी रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेल यात्री अब अपनी टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। जनरल टिकट लेकर सफर करने वालों को इससे काफी राहत मिलेगी। अब रेल यात्री UTS मोबाइल ऐप के जरिए टिकट ले सकते है। रेलवे प्रशासन ने टिकट प्रणाली को गतिशील बनाने की पहल की है। इसके साथ ही कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देने की सुविधा भी दे रहा है। पहले UTS ऐप से 5 किमी तक कर सकते थे जनरल टिकट बुक। अब इस सुविधा से और लाभ मिलेगा।