नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। रसना के फाउंडर अरिज पिरोजशॉ खंबाटा का 85 साल की उम्र में निधन हो गया। कंपनी की ओर से सोमवार को बताया गया कि कहा कि अरिज पिरोजशॉ खंबाटा का अहमदाबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे लंबी बीमारी से जूझ रहे रहे थे। 19 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। दशकों पहले उनके पिता फिरोजा खंबाटा ने एक मामूली रूप से कारोबार शुरू किया था। इसके बाद रसना एक बड़ा ब्रांड बन गया। आज 60 से अधिक देशों में रसना की मौजूदगी है।

कहा जाता है कि 1970 के दशक में सॉफ्ट ड्रिंक उत्पादों के विकल्प के रूप में रसना के किफायती पैक बजाार में आए। आज पूरे भारत में 18 लाख रिटेल आउटलेट्स पर रसना बेचा जाता है। ये अब दुनिया का सबसे बड़ा जेंटल ड्रिंक फोकस प्रोड्यूसर है। 80 और 90 के दशक में “आई लव यू रसना” वाला कंपनी का कैंपेन अभी भी लोगों के मन में गूंजता है।
रसना ने जीते कई अवॉर्ड :
रसना ने द इंटरनेशनल टेस्ट एंड क्वालिटी इंस्टीट्यूट, बेल्जियम कान्स लायंस लंदन द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित सुपीरियर टेस्ट अवार्ड 2008, मोंडे सेलेक्शन अवार्ड, मास्टर ब्रांड द वर्ल्ड ब्रांड कांग्रेस अवार्ड और ITQI सुपीरियर टेस्ट एंड क्वालिटी अवार्ड सहित कई पुरस्कार जीते है।