बेगूसराय/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। देश के बिहार के बेगूसराय में चोरों ने एक अजीब कारनामा कर दिया है। बिहार के बेगूसराय में चोरों ने ट्रेन का इंजन चुराने के लिए एक लंबी-चौड़ी सुरंग खोज दी। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि अज्ञात लोगों के एक समूह ने बिहार के बेगूसराय जिले में गरहरा रेलवे यार्ड में एक सुरंग खोदी, जहां से उनकी प्लानिंग डीजल इंजन चोरी करने की थी। जिसे मरम्मत के लिए यार्ड में रखा गया था। हालांकि चोर पूरा डीजल इंजन चोरी नहीं कर पाए, उन्होंने इंजन के कुछ पार्ट्स चोरी किए थे। कुछ मीडियो रिपोर्ट में दावा किया गया कि बिहार के बेगूसराय में सुरंग खोदकर ट्रेन का इंजन चोर ने चोरी कर लिया है। रेलवे ने खबर वायरल होने के बाद इसका सच बताया है।