नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक और नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 12 सितंबर को रात 8 बजे के आसपास का है। इस वीडियो में जेद के अंदर सत्येंद्र जैन मेहमानों की मेजबानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सत्येंद्र जैन के साथ 3 कैदी उनकी सेल में बैठे हैं और सभी बात कर रहे हैं। तभी जेल नंबर 7 के सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार आते हैं और कमरे में मौजूद 3 अन्य कैदी कमरे से बाहर निकल जाते हैं। अजीत कुमार को सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। इससे पहले, सत्येंद्र जैन को अपने सेल के अंदर एक आदमी द्वारा मालिश करवाते और अन्य कैदियों के साथ बातचीत करते देखा गया था।
इसके अलावा एक वीडियो में जेल में खाने की गुणवत्ता पर अपनी शिकायत के बाद सत्येंद्र जैन को फलों का सलाद खाते हुए भी देखा गया था। AAP ने वीडियो पर दावा किया था कि ये “फिजियोथेरेपी सत्र” थे। यह सत्येंद्र जैन के डॉक्टर ने उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद सुझाए थे। साथ ही इस दावे को ध्वस्त कर दिया था कि सत्येंद्र जैन की “मालिश करने वाला” एक कैदी था और उसने अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार किया था।