रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी में बढ़ते अपराध के मद्देनज़र कलेक्टर और एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को गुंडे-बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। बढ़ते क्राइम के रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने स्तर पर पूर्ण प्रयासरत हैं। ऐसा ही एक वाकया राजधानी के दिन दयाल उपाध्याय नगर के पुलिस थाने में देखने को मिला। डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू “सिंघम” अवतार में नज़र आए। डीडी नगर थाना क्षेत्र के पुराने गुंडे-बदमाशों को थाने बुलाकर टीआई गौरव साहू ने साफ-साफ शब्दों में समझा दिया कि “किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना में शामिल होते दिखे तो टांगे तोड़ दूंगा।” बता दें थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू का यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है।
लोग वीडियो में कमेंट कर कह रहें हैं “थानेदार हो तो ऐसा”, साथ ही क्षेत्र की जनता टीआई साहू के कार्यशैली को देखते हुए उन्हें राजधानी का “सिंघम” भी कह रही हैं। बता दें बढ़ते अपराध के रोकथाम के लिए डीडी नगर थाना प्रभारी ने यह कदम उठाया है और उनके इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है।