गाजीपुर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की एमपी/एमएलए कोर्ट ने साल 1996 में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुए 5 मामले में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए 10 की सजा सुनाई। इसके साथ ही कोर्ट ने 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट में 10 साल की सजा सुनते ही डॉन मुख्तार अंसारी रोने लगा। साथ ही कोर्ट ने भीम सिंह को भी 10 साल की सजा सुनाई है। बता दें कि, मुख्तार अंसारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुआ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनी लांड्रिंग केस में मुख्तार अंसारी को प्रयागराज में प्रवर्तन निदेशालय की 10 दिन की कस्टडी रिमांड पर रखा गया है, जिसके चलते कोर्ट का फैसला आते ही गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में मौजूद नहीं था। बता दें कि, प्रयागराज के ईडी ऑफिस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के इंतजाम किए गए थे। वहीं, कोर्ट के फैसले से पहले ही मुख्तार के चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा था। जहां मुख्तार अंसारी ने ईडी के अफसरों से केस का फैसला आने तक उससे पूछताछ नहीं करने का अनुरोध किया था।

क्या था मामला?
वहीं, माफिया डॉन मुख्तार के खिलाफ साल 1996 में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। जहां मुख्तार के खिलाफ वाराणसी में 31 साल पहले हुए कांग्रेस नेता अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय मर्डर केस और एएसपी पर हुए हमले समेत 5 केसों के आधार पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के एक दूसरे मुकदमे में शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।

अब तक मुख्तार पर दर्ज हुए 59 मामले :
गौरतलब है कि, योगी सरकार के बनते ही अपराधियों पर लगाम कसना शुरु हो गया है, इसी क्रम में माफिया मुख्तार अंसारी और गैंग के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, जिनमें माफिया मुख्तार के खिलाफ कुल 59 मामले दर्ज हैं। वहीं, कोर्ट में कुल 20 मामले विचाराधीन है। हालांकि,अब तक तीन मामलों में मुख्तार अंसारी को सजा हो चुकी है। साथ ही मुख्तार अंसारी और उनके 282 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इसके अलावा कुल 126 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई, जिसमें गुंडा एक्ट के तहत कुल 66 कार्रवाई हुई, जिसके साथ ही अब तक मुख्तार के 5 सहयोगियों का पुलिस एनकाउंटर हो चुका है।

मुख्तार की 289 करोड़ रुपए की संपत्ति की गई जब्त :
वहीं, गैंगस्टर एक्ट के तहत माफिय मुख्तार अंसारी को अब तक 289 करोड़, 93 लाख, 49 हजार से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। साथ ही 282 करोड़, 90 लाख, 16 हजार से ज्यादा संपत्तियों का धव्स्ती करण किया गया है। बता दें कि, ईडी ने पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंसारी से पूछताछ की थी। जहां ईडी ने नवंबर के महीनें में प्रयागराज में अपने ऑफिस में पूछताछ के बाद उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया था।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.