रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। रायपुर के बूढ़ापारा स्थित धरना स्थल में विगत दो दिनों से पूर्व में कार्यरत औपचारिकेत्तर शिक्षा के अनुदेशक और पर्यवेक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहें हैं। वहीं, उन्होंने पहले मांग न पूरी होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी। दो दिन से धरना दे रहे औपचारिकेत्तर शिक्षा के अनुदेशक और पर्यवेक्षकों ने अचानक धरना स्थल में अपने टेंट पर रस्सी से फांसी बनानी शुरू कर दी, साथ ही फांसी पर लटकने की भी भरसक कोशिश की।
सीएसपी राजेश चौधरी की जागरूकता :
आपको बता दें, धरना स्थल शहर के कोतवाली और पुरानी बस्ती थाना के मध्य में पड़ता है। पुरानी बस्ती थाना एरिया के सीएसपी राजेश चौधरी की जागरूकता से कई शिक्षकों की जान बची और बचाई जा सकी। जब अचानक कुछ शिक्षक फांसी पर लटकना शुरू कर दिए तब सीएसपी राजेश चौधरी, पुरानी बस्ती थाना की टीम और कोतवाली की टीम ने भारी मशक्कत के बाद शिक्षकों को फांसी पर लटकने से रोका और उनकी जान बचाई।