बिलासपुर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिले के एक हिस्ट्रीशीटर ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दंपति से उनके घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस फ़िलहाल मामले की विवेचना कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथी के साथ मिलकर दंपति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही घर के सामान को भी नुकसान पहुंचाया है। आपको बता दें यह घटना थाना सकरी क्षेत्र के अमेरीपारा की है। इस मामले में पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर विक्की पांडे और राहुल मखीजा के खिलाफ आधा दर्जन से भी ज्यादा धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित दंपति को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।