नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा को गन लाइसेंस जारी हुआ है। नूपुर शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए गन लाइसेंस के लिए अर्जी दी थी। पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। दरअसल, 26 मई 2022 को एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था जिसे लेकर की जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग उठी थी। साथ ही सर तन से जुदा की धमकी दी गई थी।

उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या, कन्हैयालाल का सर कलम :
इतना ही नहीं, नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वालों को भी सर कलम की धमकियां दी जाने लगी थी। अमरावती में उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। तो वहीं, उदयपुर में दुकान में घुसकर कन्हैयालाल का सर कलम कर दिया गया। साथ ही कई और लोगों को भी सर तन से जुदा की धमकी दी गई। प्रदर्शनों में सर तन से जुदा की नारेबाजी की गई।

नूपुर शर्मा के खिलाफ 8 राज्यों में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज :
नूपुर शर्मा को लगातार मिल रही धमकियों के बाद उन्हें गन लाइसेंस दिया गया है। उनके खिलाफ 8 राज्यों में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है।

नूपुर शर्मा केस की टाइमलाइन :
आइए अब आपको बताते हैं कि नूपुर शर्मा विवाद में कब क्या हुआ?

26 मई 2022 को टीवी डिबेट पर पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया
29 मई 2022 को कानपुर में धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज हुआ
30 मई 2022 को मुंबई में नूपुर के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ
3 जून 2022 को कानपुर में हिंसक प्रदर्शन हुए.. इस दिन राष्ट्रपति कानपुर दौरे थे
4 जून 2022 कई मुस्लिम देशों ने नूपुर शर्मा के बयान पर विरोध जताया
5 जून 2022 को बीजेपी ने नूपुर को पार्टी से निलंबित कर दिया साथ ही नूपुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर माफी भी मांगी
10 जून 2022 को जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए
21 जून 2022 नूपुर के बयान का समर्थन करने पर अमरावती में उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या कर दी गई
28 जून 2022 उदयपुर में दुकान में घुसकर दो हत्यारों ने कन्हैयालाल का सर कलम कर दिया
1 जुलाई 2022 को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से नूपुर को फटकार लगाई
19 जुलाई 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी.. साथ ही सभी 8 राज्यों से केस को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया ।
अब नूपुर शर्मा को गन लाइसेंस जारी किया गया है.. ताकि वो अपनी जान की रक्षा कर सकें

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.